रिश्ता तो त्याग है

जब रिश्ते के सागर में Duty और right की लहरें उठने लगती है तो क्या रिश्ता. ..... रिश्ता रह जाता है. ...!!!!!!! रिश्ता तो त्याग है माँ का ममत्व है गुरु का ज्ञान है पिता की फटकार है पत्नी की हाँ/समर्पण है पुत्र की सेवा है हनुमान जी की भक्ति है सीता जी की सहनशीलता राम का वनवास है दशरथ का जीवन-त्याग है सावित्री का यमराज से संग्राम है ......!!!!!!

उम्मीद से भरा हो रिश्ता तो, रास्ते निकल ही जाते है। जो होते है अपने, वक्क्त पर साथ निभा ही जाते है।
उम्मीद से भरा हो रिश्ता तो,
रास्ते निकल ही जाते है।
जो होते है अपने,
वक्क्त पर साथ निभा ही जाते है……!!!!