रिश्ता तो त्याग है

जब रिश्ते के सागर में
Duty और right की लहरें उठने लगती है 
तो क्या रिश्ता. .....
रिश्ता रह जाता है. ...!!!!!!!
रिश्ता तो त्याग है
माँ का ममत्व है 
गुरु का ज्ञान है 
पिता की फटकार है
पत्नी की हाँ/समर्पण है
पुत्र की सेवा  है 
हनुमान जी की भक्ति है 
सीता जी की सहनशीलता 
राम का वनवास है 
दशरथ का जीवन-त्याग है 
सावित्री का यमराज से संग्राम है ......!!!!!!

उम्मीद से भरा हो रिश्ता तो, रास्ते निकल ही जाते है। जो होते है अपने, वक्क्त पर साथ निभा ही जाते है।

उम्मीद से भरा हो रिश्ता तो,
रास्ते निकल ही जाते है।
जो होते है अपने,
वक्क्त पर साथ निभा ही जाते है……!!!!

M K Mishra, 8 वी बोर्ड एग्जाम में मेरिट लिस्ट में आने के बाद 10 वी के एग्जाम में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किए। उसके बाद B-Tech, ECE में करने के बाद अलग-अलग संष्ठान में R&D ke कार्य में सरकारी संस्थान में लगें हुए हैं। कई सरकारी जॉब में इनका सिलेक्शन हुआ। पढ़ने और लिखने में रूचि होने के कारण इस ब्लॉग को स्टार्ट किया , जिस की हम अपने अनुभव दूसरे लोगों से शेयर कर सके और लोग हमारे अनुभव से लाभ ले सके। यदि आप भी अपने अनुभव से लोगो को गाईड करना चाहते हैं तो अपने लेख और सफलता की कहानी हमे भेजे । आप कभी भी हमसे बिना झिझक कांटेक्ट कीजिए- [email protected] दिप से दिप हम लोग मिलकर जलाएंगे ज्ञान-विज्ञान को अपना दोस्त बनाकर ज़िन्दगी का हर जंग हम लोग मुस्कुरा कर जीत जाएंगे। आपके मेल, सुझाव, विचार और लेख के इंतजार मे..............

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post comment